Samsung Galaxy A26 5G 50MP Camera 5000mAh battery!
Samsung Galaxy A26 5G 50MP Camera 5000mAh battery!

Samsung Galaxy A26 5G: स्मार्टफोन के बाजार में हाल ही में Samsung Galaxy A26 5G लॉन्च हुआ है, यह फोन दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रहा हैं इसकी कीमत ₹25000 तक है, अगर आप भी Samsung Galaxy A26 5G फोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह लेख आपको फोन खरीदने और सही फैसला लेने में मददगार साबित होगा।

इसकी कीमत और फीचर्स ने मार्केट मे तहलका मचा रहे है, लोग आज कल इस फोन को जड़ सर्च कर रहें है जिससे यह ट्रेंड भी है  चलिए जानते है फोन के दीवानों की पसंद Samsung Galaxy A26 5G के बारे मे…

Samsung Galaxy A26 5G: कितनी है कीमत?

Samsung Galaxy A26 5G : यह फोन 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ 24999 रुपए में  और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27999 रुपए है।

Samsung ने अपनी A सीरीज की लाइन मे बेहतरीन बजट फ़्रेंडली फोन को लॉन्च किया है जिसने मार्केट मे धूम मचा रखी है, और लोग इसे भर भर के सर्च कर एस्की जानकारी ले रहे है जिससे यह पता चल रहा है की इस फोन के दीवाने बहुत हैं 

Samsung Galaxy A26 5G: क्या है बेस्ट फीचर्स ?

Samsung Galaxy A26 5G: 6.7 इंच की FHD + इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रेजोल्यूशन 180 * 2340 पिक्सल और 120 एचजेड रिफ्रेश रेट है या फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर प्लस प्रोटेक्शन से लैस है जिसमें ऑक्टा कोर Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, ग्राफिक के लिए हैंडसेट में Mali G68 MP5 मिलता है इस फोन में 8GB रैम के साथ 128 GB और 256GB बिल्ड स्टोरेज दी गई है स्टोरेज को 2TB तक के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है हैंडसेट में हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है।

इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है डिवाइस का डाइमेंशन 164 * 77.5 * 7.7 mm और वजन 200 ग्राम है। इस फोन को यूएसबी टाइप सी ऑडियो वी स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और इस पावर देने के लिए इसमें बेहतरीन 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, और इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G Volte वाई-फाई 802.11 एसी ,ब्लूटूथ 5.3 जीपीएस ग्लोनस यूएसबी टाइप के एनएफसी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 3a First Update : कैमरा, AOD और Capture Button में धमाकेदार अपग्रेट!