शुक्रवार यानी आज से ही भारत में Tecno Pova 7 5G और Tecno Pova Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। इस नाम से कंपनी ने दो सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं और इन दोनों ही फोनों में काफी अच्छे फीचर्स आपको मिल जाएंगे। कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन Tecno Pova 7 5G दे रहा है। फोन में दमदार बैटरी पावरफुल स्क्रीन और शानदार स्टोरेज आपको मिल जाती है इतना ही नहीं फोन का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है
Camera and Storage
Tecno Pova 7 5G कैमरा की बात की जाए तो फोन में आपको 64 मेगापिक्सल वाला Sony IMX682 का एक शानदार सेंसर आपको मिल जाता है। इसके साथ ही सेकंड कैमरा आर्ट मेगापिक्सल का है। साथ ही सेल्फी और वीडियो का कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जो कि आपका कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनता है। वही इस फोन की स्टोरेज की बात की जाए तो MediaTek Dimensity 7300 UltimateSoC वाले चिपसेट के साथ यह फोन आपको मिल जाता है। यह चिप 8GB तक के RAM को सपोर्ट करता है
Connectivity and Bettery
Tecno Pova 7 5G 86.5% का एंटीना एंक्लोजर डिजाइन दिया गया है जो की 4×4 MIMO सपोर्ट देता है। इसके साथ ही स्त्रोंगर सिग्नल रिसेप्शन और फास्टेस्ट स्पीड डाटा देता है इस फोन में ड्यूल पास फीचर भी मौजूद है, जिससे इस्तेमाल करने पर एक एक्टिव सिम होने पर दूसरा कॉल वेटिंग एस अलर्ट रिसीव कर सकता है। इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो फोन में कंपनी द्वारा 6000mAh की बैटरी दी गई है जो की 45 वोल्ट के वार्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आपको मिल जाती है
Tecno Pova 7 Pro 5G Display and Specifications
Tecno Pova 7 Pro 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है यह डिस्प्ले Amoled स्क्रीन के साथ आपको मिल जाती है। इस फोन की ब्राइटनेस की बात की जाए तो इसमें 240Hz और peak Brightness 4500 Nits की दी गई है। Tecno Pro 7 फोन आपको दो वेरिएंट में मिल जाता है। पहले 128 GB और दूसरा 256GB. इसके साथ ही Tecno Pro 7 5G स्मार्टफोन आपको भी इन्हीं दो वेरिएंट में मिलता है। कंपनी द्वारा इस फोन को गीक ब्लैक मैजिक सिल्वर और ओसिस र्गीन तीन रंगों में लॉन्च किया गया है।
Processor
Tecno Pova 7 Pro 5G के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें HiOS 15 पर निर्धारित Android 15 का वर्जन दिया है, जिसके साथ Ella AI Chatbot सपोर्ट आपको मिल जाता है। जिससे आप हिंदी और मराठी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Price
इस फोन की कीमत की बात की जाए तो आपको Tecno Pro 7 128 GB वाला वेरिएंट 12,999 रुपए में, Tecno Pro 7 256 GB वाला वेरिएंट 13,999 Tecno Pro 7 5G 128 GB 16,999 और Tecno Pro 7 5G 256 GB 17,999 रुपए की कीमत में आपको मिल जाता है।
Read More : Oneplus 13s: 6200mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ भारत में घूम मचाएगा ये फोन, जानें और भी फीचर्स!