Tesla Jobs in India: यदि आप भी जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये खुशखबरी हो सकती है। भारत के Job Seekers के लिए Tesla में जॉब करने का एक बेहतरीन मौका दिया जा रहा है। Tesla Job Vacancy के तहत अलग-अलग पदों के लिए नियुक्तियाँ निकाली गई है। जो लोग बेरोजगार हैं और अपनी स्किल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। आईए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया की पूरी डिटेल्स:
Tesla Jobs in India: जॉब पाने का सुनहरा मौका
अभी कुछ ही दिनों पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की और उसके बाद देश में टेस्ला कंपनी(Tesla ComPany) के अंदर नौकरियों के अवसरों की घोषणा की गई। भारतीय बाजार में एंट्री करने का कंपनी का ये महत्वपूर्ण कदम भारतीय बेरोजगार युवाओ के लिए एक सुनहरा मौका है। Bloomberg की रिपोर्ट की माने तो एलन मस्क का ये फैसला भारत के विकास को नई उड़ान देगा।
ये भी पढ़ें: Call Merging Scam UPI Alert: एक गलती और अकाउंट हो सकता है खाली, हो जाएं Alert
Tesla India Careers: 13 पदों के लिए की जा रही नियुक्तियां
Tesla India Careers से संबंधित डिटेल्स कंपनी की तरफ से LinkedIn पर शेयर की गई है। पोस्ट के मुताबिक कंपनी ने 13 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गयी हैं, जिसमें कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, ऑर्डर ऑपरेशन स्पेशलिस्ट के साथ-साथ अन्य पदों के लिए नियुक्तियां हो रही है। अधिक जानकारी के लिए आप टेस्ला के ऑफिशियल LinkedIn Page पर जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
Tesla Official LinkedIn Page पर कई पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं, जिसमें आवश्यक योग्यता की डिटेल्स भी शेयर की गई है। आप अपनी Skills के अनुसार पदों का चुनाव कर सकते हैं। जैसे ही आप अप्लाई करने के लिए क्लिक करेंगे LinkedIn से आप डायरेक्ट टेस्ला के करियर पेज पर लैंड हो जाएंगे। उसके बाद आप उसमें संबंधित वैकेंसी की सारी डिटेल्स देख सकते हैं। यदि आप पद से संबंधित आवश्यक अहर्ता रखते हैं तो आप नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
टेस्ला में इस समय जबरदस्त Hiring हो रही है यदि आप ग्रेजुएट हैं या इंजीनियरिंग किए हुए हैं तो कंपनी में आपके लिए सुनहरा मौका है। ऑफिशियल वेबसाइट या कंपनी के ऑफिशियल LinkedIn पोस्ट पर जाकर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: BSNL Cheap and Best Recharge Plan: अब कम पैसों में करें ढेर सारी बात और चलाये Unlimited Internet
Elon Musk Tesla का भारत में होगा जोरदार स्वागत
भारतीय युवाओं के लिए एलन मस्क का ये कदम वाकई में सराहनीय है। पहले टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर जो सबसे बड़ी समस्या थी वो ये थी कि विदेश में मैन्युफैक्चरर्स कारों पर लगने वाला भारी भरकम टैक्स। भारत सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निर्णय लिया कि अब $40000 से अधिक कीमत वाले High End Cars पर मूल सीमा शुल्क को 110℅ घटा दिया जाएगा और अब ये सीमा शुल्क मात्र 70% हो जाएगा। इस तरह से देखा जाए तो एलन मस्क की टेस्ला का भारत में जोरदार स्वागत होने वाला है।
PM Modi ने Share किया Post
टेस्ला के मालिक एलन मस्क(Elon Musk) के साथ हुई बैठक के बारे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने Official X Handle पर पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा कि उनकी बैठक Elon Musk के साथ अच्छी रही। उन्होंने अंतरिक्ष, गतिशीलता, नवाचार और प्रौद्योगिकी के मुद्दों पर चर्चा की। “न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन” को आगे बढ़ाने के भारत के प्रयासों के बारे में भी दोनों ने बातचीत की।
Had a very good meeting with @elonmusk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India’s efforts towards reform and furthering ‘Minimum Government, Maximum Governance.’ pic.twitter.com/7xNEqnxERZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
ये भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro की Launching Confirm, BIS पर हुआ लिस्ट