Top 5 Best Compact Phones: अगर आप तलाश कर रहे हैं ऐसे फोन जो साइज में छोटे हो और आप आसानी से जेब में रखकर उसे कहीं आ जा सके तो हम 2025 के टॉप फाइव बेस्ट कॉम्पैक्ट फोन (Top 5 Best Compact Phones) की लिस्ट लेकर आ गए हैं, जिसमें न सिर्फ आपको जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे, बल्कि उनकी बढ़िया परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी 

Top 5 Best Compact Phones; OnePlus 13S

वनप्लस कंपनी का वनप्लस 13s एक बेहद ही शानदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको 6.32 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा। ये फोन भले ही देखने में छोटा हो लेकिन काफी कमाल का है क्योंकि इस में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। और तो और इसका रियर कैमरा 50 MP की कैपेसिटी वाला है। इतना नहीं आपको इसमें 5850 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो लोंग लास्टिंग बैकअप देने में सक्षम होगी। Oneplus का ये छोटा सा फोन रखता है कमाल के फीचर्स। अगर आप भी हैं Top 5 Best Compact Phones की तलाश में तो वनप्लस 13s आपके लिए हो सकता है एक अच्छा विकल्प। 

Vivo X200 FE

Top 5 Best Compact Phones की बात करें और Vivo X200 FE का नाम शामिल न हो ये तो हो ही नहीं सकता। Vivo का ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है पहला 12 जीबी राम वेरिएंट दूसरा 16GB राम वेरिएंट जिसमें आपको क्रमशः 20056 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ये स्मार्टफोन 186 ग्राम वजन के साथ आता है। बात करें कैमरा की तो Vivo X200 FE के इस स्मार्टफोन में 50 MP का टेलीफोटो कैमरा, 8 एमपी का Ultrawide कैमरा और 50 एमपी का सेल्फी कैमरा कैपेसिटी भी देखने को मिलता है। इसमें 6.31 इंच की अमोलेड डिस्पले और 6500 mAH की बैटरी दी गई है जो लोंग लास्टिंग बैकअप देने में सक्षम है। 

Top 5 Best Compact Phones, Samsung Galaxy S25

Samsung Galaxy S25 न सिर्फ डिजाइन में अट्रैक्टिव है बल्कि टॉप फाइव बेस्ट कंपैक्ट फोन में इसका नाम शामिल है। इसमें 6.2 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है। इसके अलावा इसका प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Elite चिपसेट मल्टी टास्किंग में काफी हेल्पफुल है। 50 एमपी के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आने वाला सैमसंग का ये फोन सेल्फी लवर्स के लिए हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन। 

Xiaomi 15

श्यओमी 15 व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। इसका 12 जीबी RAM और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मात्र 191 ग्राम के वजन के साथ आता है। इसकी स्क्रीन की रिफ्रेश रेट की बात करें तो वो है 128 Hz और स्क्रीन 3200 nits का पीक ब्राइटनेस देता है। इतना ही नहीं इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50 एमपी का है और इसे सपोर्ट करते हैं दो 50 एमपी के टेली फोटो लेंस और वाइड कैमरा। इसके अलावा 32 एमपी का सेल्फी कैमरा इसे बनता है एक अच्छा कॉम्पैक्ट फोन ऑप्शन।

Google Pixel 10

6.53 Inch की डिस्पले और Android 16 के वजन पर काम करने वाले गूगल पिक्सल 10 का नाम Top 5 Best Compact Phones में शामिल है। यह काफी स्मूद चलता है और इसका मेन कैमरा 48 एमपी का है इसके साथ इसमें 4970 mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिलती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऑनलाइन ये स्मार्टफोन आपको ईजी EMI पर भी मिल जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट या इन स्मार्टफोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें परचेस कर सकते हैं।