Increase Instagram Followers: सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई व्यक्ति अपने आप को इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल करने के लिए कंटेंट अपलोड करते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि लंबे समय से इस प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई फ़ायदा नहीं हो पा रहा है फॉलोअर्स बढ़ने (Increase Instagram Followers) की वजह है उल्टे घटते जा रहे हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए ऐसी जानकारियां लेकर आए हैं जिसका उपयोग करते हुए आप अपने अकाउंट को तेज़ी से ग्रो कर सकते हैं.
Increase Instagram Followers: वीडियो-आडियो क्वालिटी अच्छी रखें
समय के साथ लोगों का क्वालिटी के प्रति नजरिया काफ़ी ज़्यादा बदल गया है आज अच्छे कंटेंट और अच्छी क्वालिटी की वीडियो ओर आडियो पर लोग आसानी से ऑटोमैटिक अट्रेक्ट हो जाते हैं. यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील अपलोड करते हैं और उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है तो आज ही अपनी कंटेंट की क्वालिटी बढ़ाएं और ऑडियो को भी क्लीयर रखे इससे आपके अकाउंट पर लोग रुखेंगे और आपका अकाउंट तेजी से ग्रो करेगा और तेजी से फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे (Increase Instagram Followers).
छोटी और अच्छी रील अपलोड करें
भागदौड़ वाले इस दौर में आज किसी के पास ज़्यादा समय नहीं है, ऐसे में यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज़्यादा बड़ी रील अपलोड करते हैं तो इसका टाइम कम करे क्योंकि छोटी रील तेज़ी से वायरल होती है यदि आपकी रील की टाइमिंग 1 मिनट से ज़्यादा हैं तो इसे घटाकर 30-45 सेकंड कर दें ताकि इतने समय में रील देखने वालें आपकी बातों को समझ सकें और आपके अकाउंट पर भी रुके जिससे आपका अकाउंट तेज़ी से ग्रो होगा और तेजी से फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे (Increase Instagram Followers).
रिलेटेड हैशटैग का उपयोग करें
रील अपलोड करते समय रिलेटेड हैशटैग का ही उपयोग करें. जिनका कोई मतलब नहीं उन हैशटैग का उपयोग नहीं करें. कई बार देखने में आता है कि, जिन हैशटैग का मतलब नहीं होता है उनका भी उपयोग किया जाता है, जिसकी वजह से आपकी रील को इंस्टग्राम का एल्गोरिथम समझ नहीं पाता है और इसके कारण रील वायरल नहीं हो पाती है, ऐसे में कम और रिलेटेड ही हैशटैग का उपयोग करें.
इस टाइम पर करें पोस्ट
रील्स अपलोड करते टाइम टाइमिंग का विशेष ध्यान रखें, सुबह 6 बजे, 9 बजे, 12 बजे के बाद शाम 3 बजे, 6 बजे और 9 बजे कंटेंट पब्लिश करें. आप इन टाइम पर रील्स शेड्यूल भी कर सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके इंस्टाग्राम पर बदलाव जरूर आएगा.
ये भी पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra Camera है इतना दमदार की रह जाएंगे हैरान, ये Monster कैमरा आता है Leica Lense के साथ