Xiaomi 15 Ultra Camera
Xiaomi 15 Ultra Camera

Xiaomi 15 Ultra Camera: Xiaomi की तरफ से हाल ही में Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन जबरदस्त प्रोसेसर और बैटरी फीचर के साथ आता है। इतना ही नहीं इसका कैमरा भी काफी दमदार है। Xiaomi 15 Ultra Display भी कमाल की है। टेक मार्केट में लांच होने के बाद चारों तरफ इसकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इसके कैमरे की तारीफें करते नहीं थक रहे। चलिए जानते हैं डीटेल्स

कैसा है Xiaomi 15 Ultra Camera? 

Xiaomi 15 Ultra Camera इतना पावरफुल है कि इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसमें शानदार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP SONY LYT 900 की Capacity वाला है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर साइड में 50MP OISx3 70mm टेलीफोटो लेंस और 50 MP UltraWide लेंस (With 115-Degree FOV) भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें 200 MP का Samsung HP9 Camera भी शामिल है। इसका बड़ा पेरिस्कोप सेंसर दूर से शानदार तस्वीरें लेने में हेल्प करता है। इसका फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है। 

सोशल मीडिया पर Xiaomi 15 Ultra Camera की तारीफों के गड़े झण्डे

Nimish Agrawal के Social Media X Post पर Xiaomi 15 Ultra Camera के बारे मे पोस्ट Share किया गया है। जिसमें उन्होंने इसे स्टनिंग कैमरा वाला स्मार्टफोन बताया है।

Alvin के Official Social Media X पर भी Xiaomi 15 Ultra Camera का Post Share किया गया है, जिसमें से Huge कैमरा बताया गया है और इसकी एक पिक्चर भी Share की गई है। 

Xiaomi 15 Ultra को चीन में ही लॉन्च किया गया है इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स हुए लीक, जल्द होगी Launching

इस वर्ष बहुत ही स्मार्टफोन कंपनियों ने ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें AI Features देखने को मिल रहा है। इसी श्रृंखला ने शाओमी ने भी अपने कैमरे के HyperOS 2 सॉफ्टवेयर में AI Features डाले हैं, जो Xiaomi 15 Ultra को Android 15 में Top पर ट्रेंड करने में काफी हेल्पफुल है। आप AI Feature और Photo Editing Tools की मदद से Unwanted Photos और Reflections को हटा सकते हैं। 

Xiaomi 15 Ultra की कीमत

Xiaomi 15 Ultra की कीमत की बात करें तो इसके वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत अलग-अलग है। 

  • 12GB +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499( लगभग 78,000 भारतीय रुपए) है। 
  • 16GB + 512GB Storage Verient के Xiaomi 15 Ultra की कीमत CNY 6,999 (लगभग 84,000 भारतीय रुपए) है। 
  • 16GB +1TB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 7,799( 93,000 भारतीय रुपए लगभग) की कीमत मे लॉन्च किया गया है। 

इस फोन को कई कलर वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जैसे कि पाइन एंड सरप्राइज ग्रीन, ब्लैक एंड सिल्वर, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन। 

इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से इसकी फोटोग्राफी को और भी बेहतरीन बनाने के लिए प्रोफेशनल इमेजिंग किट भी ऑफर की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: Call Merging Scam UPI Alert: एक गलती और अकाउंट हो सकता है खाली, हो जाएं Alert

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्यओमी 15 अल्ट्रा को अभी तक चीन की मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में इस फोन की लांचिंग के बारे में कोई भी डिटेल शेयर नहीं की गई है लेकिन अनुमान किया जा रहा है कि जल्द ही ये भारतीय टेक मार्केट में भी दिखाई पड़ सकता है। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *