Xiaomi 17 Ultra
WhatsApp Group Join Now

Xiaomi 17 Ultra: 2025 की लास्ट में श्यओमी टेक यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इसी हफ्ते श्यओमी 17 अल्ट्रा को लांच किया जाना है। पिछले कई हफ्तों से इसकी लांचिंग के बारे में बहुत सी Rumers उड़ रही थी, जिसमें सबसे प्रमुख Rumer है इसके स्पेसिफिकेशन। कंपनी की तरफ से इसके डिजाइन पर से पर्दा उठा दिया गया है, जिसका रियर लुक सामने आ रहा है। इसका धांसू कैमरा वाकई में काफी अट्रैक्टिव है। आईए जानते हैं डीटेल्स: 

Xiaomi 17 Ultra Design 

श्यओमी 17 अल्ट्रा के डिजाइन की बात करें तो लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके डिजाइन को रिवील कर दिया है। एक शॉर्ट वीडियो जारी  किया गया है, जिसमें इसका डिजाइन पहली बार नजर आया। वीडियो में इसके एलिमेंट्स को क्लीयरली देखा जा सकता है। ये  स्मार्टफोन व्हाइट फिनिश के साथ पेश किया गया है, जिसके रियर में बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल भी देखने को मिल सकता है।

Xiaomi 17 Ultra Starry Green Advert

Xiaomi 17 Ultra camera 

जारी  किए गए वीडियो में एक सेंट्रल कैमरा माड्यूल देखा जा सकता है, जिसके बीचो-बीच Leica की ब्रांडिंग भी दिख रही है। Xiaomi 17 Ultra के टॉप में दो फ्लैशलाइट नजर आ रही है देखने में ये Xiaomi 15 अल्ट्रा के फोन से काफी मिलता जुलता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें क्लियर साइड में ट्रिपल कैमरा कांबिनेशन दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस होगा। कंपनी की तरफ से दी जाने वाली जानकारी के अनुसार Leica की ब्रांडिंग के स्पष्ट करती है कि पिक्चर्स काफी क्लियर आने वाली है। 

Xiaomi 17 Ultra Display 

डिस्प्ले की बात करें तो 17 अल्ट्रा में 6.9 इंच की OLED LTPO की स्क्रीन देखी जा सकती है जो 2K रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz होने वाला है।

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए होगा बेस्ट स्मार्टफोन 

अगर आप भी सोशल मीडिया यूजर है और आपके पास एप्पल को खरीदने जितना बजट नहीं है तो श्यओमी 17 अल्ट्रा का कैमरा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि कंपनी की तरफ से फोन का पहला कैमरा सैंपल रिलीज कर दिया गया है जो कि ये दिखाता है कि ये कैमरा कम लाइट में पावरफुल पिक्चर क्लिक करने की क्षमता रखता है। नाइट फोटोग्राफी हो या टेलिफोटो शूटिंग ये स्मार्टफोन सबके लिए होगा एक अच्छा विकल्प।

Xiaomi 17 Ultra launch date 

Xiaomi 17 Ultra की लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गई है। xiaomitime की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी रिपोर्ट्स के अनुसार इस 25 दिसंबर को लांच किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 8 आएगा Powerful Features के साथ, मिलेगा 200MP Wow Camera